परीक्षा अवधि में लाउडस्पीकरों (ध्वनिविस्तारक यंत्रों) के बजाने पर प्रतिबन्ध लगाने का निवेदन करते हुए जिलाधीश को पत्र लिखिए।
सेवा में,
श्रीमान सचिव,
सागर।
विषय-परीक्षा अवधि में लाउडस्पीकरों पर प्रतिबन्ध हेतु पत्र ।
महोदय,10 मार्च,20...से परीक्षाएँ प्रारम्भ हो गई है। परीक्षार्थी तैयारी में लगे होते हैं, उसी समय लाउडसीकर का भयंकर शोर चारों ओर रहता है। इससे परीक्षा की तैयारी में बड़ी बाधा होती है। अतः आपसे अनुरोध है कि परीक्षा-अवधि में लाउडस्पीकरों के बजाने पर प्रतिबन्ध लगाने के। आदेश करने का कष्ट करें। विश्वास है आप परीक्षार्थियों के भविष्य को बनाने में सहयोगी होंगे।।
सधन्यवाद
दिनांक:20/01/2020
प्राथी
परीक्षार्थीगण
إرسال تعليق
Any question ask her