वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबों की मदद के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया
Nirmala Sitharaman new updates: Rs 1.7 lakh crore relief package announced; cash to be transferred directly to poor
Nirmala Sitharaman press conference updates: The Finance Minister is expected to announce a relief package to cushion the impact of coronavirus
Nirmala sitaraman |
वित्त मंत्रालय द्वारा आदेश --
भारत कि वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमन द्वारा भारत की गरीब जनता के लिए 1.70 लाख करोड रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया गया जिसके अंतर्गत 10 बड़े ऐलान किए गए | जिसके अंतर्गत गरीबों को का विशेष ध्यान दिया गया है। कोरोना वायरस के इस संकटकाल में गरीब भूखे ना मारे इसके लिए भारत सरकार ने 10 बड़े ऐलान किए गए। भारत में लोग डाउन के कारण सभी लोगों के काम धंधे ठप हो गए हैं एवं लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है जिससे गरीब के भूखे मरने की विपदा आ गई थी। इस विपदा का निवारण करने हेतु भारत सरकार द्वारा एक प्रयास किया गया है।
वित्त मंत्रालय द्वारा किए गए ऐलान -
(1) 80 करोड़ गरीबों को 3 महीने तक अतिरिक्त 5 किलो चावल या गेहूं , किलो दाल पुरी
(2) 8.69 करोड़ किसानों के खाते में ₹2000 की किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में डाल दी जाएगी
(4) कर्मचारी ईपीएफ का 75% व 3 महीने के वेतन में से जो भी कम कम हो, वह निकाल सकेंगे
(5) उज्जवला स्कीम के तहत 3 महीने तक फ्री सिलेंडर 8.3 करोड़ परिवारों को राहत मिलेगी
(6) महिला जनधन खाता धारकों को 3 महीने तक प्रतिमा ₹500, 20 करोड महिलाओं को फायदा
(7) बुजुर्गों ,विधवाओं,दिव्यांगों को ₹1000 की राहत दो किस्तों में मिलेगी ,3 करोड़ लोगों को लाभ
(8) मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी ₹182 के से बढ़ाकर ₹202, 5 करोड मजदूरों को फायदा होगा
(9) महिला स्वयं सहायता समूह को कॉलेटरल फ्री लोन की सीमा ₹1000000 से बढ़ाकर ₹2000000
(10)कोरोनावायरस के इलाज में जुड़े हर मेडिकल कर्मचारी के लिए ₹5000000 का इंश्योरेंस कवर
Post a Comment
Any question ask her